Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

आजम खान के विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने अपनी सख्ती दिखाई DM से मांगी रिपोर्ट

आजम खान के विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने अपनी सख्ती दिखाई DM से मांगी रिपोर्ट
X


समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के कथित विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने अपनी सख्ती दिखाई है. आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी से रिपोर्ट फाइल करने के लिए कहा है. सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी बीआर तिवारी ने बताया कि हम जल्द ही डीएम से रिपोर्ट प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि डीएम से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आजम खान के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई है.

अब रामपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) एसएच मीणा ने पुष्टि कर दी है कि आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल रामपुर सीट से सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी आजम खान ने तहसील शाहबाद में जनसभा के दौरान अश्लील टिप्पणी की थी. आजम खान ने कहा था, 'जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया... उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है.'

आजम ने इसके साथ ही कहा था, 'मैं जनसभा में मौजूद सभी लोगों से सवाल करता हूं कि क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 बरस जिसने रामपुर वालों का खून पीया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए. जिसका हमने पूरा खयाल रखा. उसने हमारे ऊपर क्या-क्या आरोप नहीं लगाए.'

आजम खान ने अपने भाषण में जया प्रदा का नाम तो नहीं लिया था, लेकिन बातों को बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ निशाने की तरह ही देखा गया था. आजम खान के इसी बयान पर चुनाव आयोग ने डीएम से रिपोर्ट मांगी है.

वहीं आजम खान ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'मैं दिल्ली के एक व्यक्ति का जिक्र कर रहा था जो अस्वस्थ है, जिसने कहा था, मैं 150 राइफलें लेकर आया था और अगर मैंने आजम को देखा होता तो मैं उसे गोली मार देता. उसके बारे में बात करते हुए मैंने कहा कि लोगों को जानने में काफी समय लगा और बाद में पता चला कि वह आरएसएस के हाफ पैंट पहने हुए था.'

आजम खां ने कहा कि मैंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है. मुझे पता है कि मुझे क्या कहना चाहिए. अगर कोई साबित कर सकता है कि मैंने किसी का नाम कहीं भी लिया है और किसी का अपमान किया है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

Next Story
Share it