Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

जयाप्रदा पर आजम खां की अभद्र टिप्पणी पर भड़कीं स्मृति ईरानी

जयाप्रदा पर आजम खां की अभद्र टिप्पणी पर भड़कीं स्मृति ईरानी
X

सपा नेता आजम खां की रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है कि आजम खां जब इस तरह की भाषा बोल रहे थे और अन्य सपा नेता चुपचाप बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि राजनीति अलग है और महिलाओं का सम्मान अलग।


आपको बता दें कि आजम खां ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिस पर जयाप्रदा ने कहा था कि यह पहली बार नहीं है जब आजम ने ऐसा किया हो। उन्होंने 2009 के चुनाव में भी मेरे बारे में ऐसी ही टिप्पणी की थी। उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए।

अगर ऐसे लोग चुनाव जीतते हैं तो हमारे देश के लोकतंत्र का क्या होगा? देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं होगा। जयाप्रदा ने कहा कि अगर वह सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी तो ऐसा कभी नहीं होगा।

Next Story
Share it