आजम खान का एक और विवादित वीडियो वायरल, 'कलेक्टर से मत डरियो, ये सब तंखाइये हैं'

बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा पर दिए विवादित बयान पर घिरे आजम खान का अब एक और वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी की है।
वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो कहां का है, प्रशासन अभी इसकी पुष्टि नहीं कर पाया है। वायरल वीडियो में आजम खान बोलते दिख रहे हैं, जनसभा में वह बोल रहे हैं कि कलेक्टर से मत डरियो, ये सब तंखाइये हैं। तनखईयों से नहीं डरते।
उन्होंने आगे कहा कि मायावती की फोटो देखी है कैसे ये रुमाल निकालकर उनके जूते साफ करते हैं। उन्हीं से है गठबंधन। उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा, इनसे इंशा अल्लाह।
उनके इस बयान के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। वीडियो के स्थान और सही समय की जानकारी कराई जा रही है। माना जा रहा है वह किसी दलित बस्ती में जनसंपर्क के दौरान ये बयान दे रहे हैं। प्रशासन चुनाव आयोग को इसकी रिपोर्ट भेज रहा है।
#रामपुर
— Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) April 15, 2019
गठबंधन प्रत्याशी आज़म खां के विवादित बोल का नया वीडियो वायरल
सब डटे रहो...कलेक्टर पलेक्टर से मत डरियो
ये तनखइये है...तनखईयो से नही डरते..
मायावती जी के फ़ोटो देखे हैं...कैसे बड़े बड़े अफसर रुमाल निकाल कर जुते साफ कर रहे हैं...@ECISVEEP @ceoup #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/sd5l3o5dul




