गठबंधन प्रत्याशी को कहा कि कमजोर को तंग क्यों करें? वो तो वैसे ही मरा पड़ा है.

सुल्तानपुर सांसद और पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और गठबंधन पर निशाना साधा है. रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख के लिए मुझे बुरा लगा. इसके साथ ही पीलीभीत गठबंधन प्रत्याशी को उन्होंने बेचारा तक बता दिया और कहा कि कमजोर को तंग क्यों करें? वो तो वैसे ही मरा पड़ा है.
वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मुझे अधिक वोट से मत जिताना. अगर अधिक वोट से जिता दिए तो विपक्षी की हार्ट अटैक से मौत हो सकती है और इससे मुझे बुरा लगेगा क्योंकि मैं भी इंसान ही हूं.
वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता से कहा कि आप लोग मुझे सिर्फ तीन लाख वोट से जिताइए. चार-पांच लाख वोट से मत जिताओ. वरुण ने कहा कि अगर जीता दिया तो विपक्षी डिप्रेशन में आ जाएगा और उसे इंजेक्शन लेना पड़ेगा. वरुण ने कहा कि ऐसा करके मैं कोई कुकर्म नहीं करना चाहता.




