Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी न देने पर कार्रवाई, आजम खां समेत तीन प्रत्याशियों को नोटिस

आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी न देने पर कार्रवाई, आजम खां समेत तीन प्रत्याशियों को नोटिस
X

लोकसभा चुनाव के मतदान से 48 घंटे पहले ही प्रत्याशियों को अपने आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देनी होगी, लेकिन यहां अब तक किसी ने नहीं दी है। ऐसे में सहायक रिटर्निंग अफसर ने सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी आजम खां समेत तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने निर्धारित समय के भीतर आपराधिक इतिहास प्रकाशित कराने के निर्देश दिए हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए रामपुर में 23 अप्रैल को मतदान होगा। इस बार 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सपा-बसपा गठबंधन से आजम खां चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ दस मुकदमे हैं, जो अदालतों में लंबित हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तीन तलाक पीड़िता समीना बेगम चुनाव लड़ रही हैं, जिनके खिलाफ बुलंदशहर में एक मुकदमा दर्ज है। माइनॉररीटीज डेमोक्रेटिक पार्टी से अरशद वारसी चुनाव मैदान में हैं।

उनके खिलाफ विभिन्न धाराओ में तीन मुकदमे पंजीकृत हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। इस बार चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को आपराधिक इतिहास भी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के निर्देशों के अनुरूप तीन अलग- अलग तारीखों में प्रत्याशियों को अपना आपराधिक इतिहास अखबारों में प्रकाशित कराना होगा। वह भी मतदान से 48 घंटे पहले।

लेकिन, अब तक रामपुर में तीनों में से किसी भी प्रत्याशी ने विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराए हैं। इसके अलावा सहायक रिटर्निंग अफसर घनश्याम त्रिपाठी ने आजम खां, अरशद वारसी एवं समीना बेगम को नोटिस जारी कर निर्धारित समय के भीतर विज्ञापन प्रकाशित कराने के निर्देश दिए हैं।

Next Story
Share it