Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

प्रयागराजः सपा में जातीय गुणा गणित के आधार पर तलाश, दावेदारों का लखनऊ में डेरा

प्रयागराजः सपा में जातीय गुणा गणित के आधार पर तलाश, दावेदारों का लखनऊ में डेरा
X

इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट के लिए दो दिन बाद नामांकन शुरू हो जाएगा लेकिन सपा में प्रत्याशियों की तलाश अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। चर्चा है कि पार्टी को किसी बड़े नेता की तलाश है। इन हलचलों और अटकलों के बीच संभावित दावदारों और उनके पैरोकारों ने एक बार फिर लखनऊ में डेरा डाल दिया है तो खेमेबाजी भी सामने आने लगी है।

सपा में जातीय गुणा गणित के आधार पर कई को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। चूंकि, दोनों सीट पर पटेल मतदाताओं की प्रभावी संख्या है। इसलिए किसी एक सीट पर पटेल बिरादरी के नेता को चुनाव लड़ाया जाना तय माना जा रहा है। इसमें सांसद नागेंद्र सिंह पटेल के अलावा धर्मराज पटेल, रामसेवक पटेल, राजेंद्र सिंह समेत कई नाम की चर्चा है। पार्टी का एक वर्ग यादव या पटेल के अलावा किसी अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को उतारे जाने को लेकर लामबंद हो गया है।

इसमें विनय कुशवाहा समेत कई नाम चर्चा में आ गए हैं। हालांकि, शीर्ष नेताओं का कहना है कि इलाहाबाद से भाजपा उम्मीदवार डॉ.रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ उसी कद के नेता को उतारा जाएगा। इसलिए किसी ऐसे बडे़े नेता की तलाश की जा रही है जिस पर सभी सहमत हों। साथ ही कम से कम सपा और बसपा के कैडर मतों को बिखराव रोका जा सके। मकसूद हुसैन को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव मनोनित किया गया है। सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है।


Next Story
Share it