Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

योगी आदित्यनाथ का मानसिक संतुलन अभी ठीक नहीं हो पाया- सुनील साजन

योगी आदित्यनाथ का मानसिक संतुलन अभी ठीक नहीं हो पाया- सुनील साजन
X

यूपी की राजनीति में अचानक से सियासत गर्मा रही है। वजह है सपा और भाजपा नेता के बीच तेज होती जुबानी जंग जो हर दिन के साथ एक नया रूप लेकर जनता के सामने आ रही है। उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज के वोट न देने पर पाप तुम्हे दे जाऊंगा वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए सपा के एक नेता सुनील साजन ने बलभर जहर उगला है। सपा नेता ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पानी पी पी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर साक्षी महाराज सबके खिलाफ जमकर आग उगली। सीएम योगी के आवारा पशुओं को गो संरक्षण केंद्रो में रखने के आदेश को भी आड़े हाथो लिया।

सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने उन्नाव लोकसभा क्षेत्र के भगवंतनगर में भाजपा पर जमकर हमला बोला। साजन ने इस दौरान कुछ ऐसी टिप्पणियां भी कीं जो उनकी मुसीबतें बढ़ा सकती हैं। साजन ने कहा कि ये सच है कि सपा-बसपा के गठबंधन के बाद कुछ बचता नहीं था, अगर कुछ बचा भी था तो वह अन्ना महाराज के प्रत्याशी बनने के बाद बचा नहीं है। ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। ये लड़ाई दो महाराज के बीच है एक नकली महाराज और एक असली महाराज।

-साक्षी को हराना कोई बड़ी बात नहीं है- सुनील साजन

-योगी आदित्यनाथ का मानसिक संतुलन अभी ठीक नहीं हो पाया- सुनील साजन

-ऐसे अधिकारी और नेताओं के घर में ताला न बंद करवाया तो हम समाजवादी नहीं- सुनील साजन

-अगर इजाजत मिल गई तो योगी जी वहां भी घंटा बजाएंगे- सुनील साजन

-हिसाब-किताब तो बराबर करेंगे- सुनील साजन

साक्षी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नकली महाराज कहीं घूमा होगा जबकि असली महाराज आपके बीच में है। इसके बाद साजन ने कहा कि जिसने अन्ना महाराज को प्रत्याशी बनाया वो असली नेता हैं, जिसने साक्षी महाराज को प्रत्याशी बनाया वो झूठा है, जुमलेबाज और धोखेबाज है। साजन ने कहा कि साक्षी को हराना कोई बड़ी बात नहीं है।

साजन ने साक्षी पर वार करते हुए कहा कि कभी किसी साधु ने ये नहीं कहा होगा कि अपने पाप तुमको दे देंगे और आपके पुण्य ले लेंगे। उन्होंने कहा कि साधु तो वह है जो अपने पुण्य देता है न कि पाप। साजन ने सूबे के मुखिया और साक्षी महाराज पर वार करते हुए कहा कि एक लखनऊ में बैठे साधु खुद को योगी कहते हैं। कहा कि इस गठबंधन ने अगर किसी को पहली पटखनी दी थी तो वह योगी आदित्यनाथ को दी। साजन ने कहा कि गोरखपुर में पटखनी खाने के बाद भी योगी आदित्यनाथ का मानसिक संतुलन अभी ठीक नहीं हो पाया है।

योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए साजन ने कहा कि अद्भुत हैं योगी जी, न जाने इनको कौन सा दिव्य ज्ञान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इंसान कभी भगवान की जाति बता सकता है क्या।

सुनील साजन ने कहा कि इस लड़ाई में जो हम लोगों के साथ नहीं वो अन्ना महाराज के सांसद बनने के बाद हमारे दरवाजे पर नहीं दिखाई दे सकता। एक विद्यालय के मामले का जिक्र करते हुए साजन ने कहा कि जिन अधिकारियों और नेताओं ने विद्यालय के कमरों में ताला लगवाया है सरकार में आने के बाद ऐसे अधिकारी और नेताओं के घर में ताला न बंद करवाया तो हम समाजवादी नहीं। साजन ने कहा कि ऐसी न जाने कितनी सरकारें आईं और चली गईं। ऐसी कितनी सरकारों को हमने हवा में खेलकर निकाल दिया।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार आई तो योगी को सरकारी मठ भेजेंगे। कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकारी मठ तो जानते होंगे न आप। ज्यादा से ज्यादा योगी जी को एक घंटा देना होगा। उन्होंने कहा कि जेलर से पूछ लेंगे अगर इजाजत मिल गई तो योगी जी वहां भी घंटा बजाएंगे।

सपा के सुनील सिंह साजन ने कहा कि अन्ना के सांसद बनने के बाद आवारा पशु और आवार नेताओं से आपको निजात दिलाएंगे क्योंकि इस क्षेत्र में आवारा नेता बहुत हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग गुजरात में घर ले लें क्योंकि जब हमारी सरकार आएगी तो आप भगवंतनगर में नहीं रह सकते। साजन ने कहा कि हिसाब-किताब तो बराबर करेंगे। इस तरह हिसाब-किताब बराबर करेंगे कि आने वाले समय में समाजवादियों से कोई हिसाब-किताब करने के लिए खड़ा नहीं होगा। सुनील सिंह साजन ने विवादित बयान देते हुए और भी बहुत कुछ कहा है।

यूपी सहित पूरे देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है। ऐसे में नेताओं की एक दूसरे के लिए जहर उलगलती टिप्पणी किसे कितना फायदा पहुंचायेगी ये तो चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे

Next Story
Share it