Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

आज हाथी साइकिल पर सवार और निशाने पर चौकीदार : नरेंद्र मोदी

आज हाथी साइकिल पर सवार और निशाने पर चौकीदार : नरेंद्र मोदी
X

मुरादाबाद, । प्रधानमंत्री नरेंद्र पीतलनगरी मुरादाबाद में भाजपा विजय संकल्प रैली से रामपुर, अमरोहा व संभल को संबोधित कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा एक बार फिर मुरादाबाद के साथ ही पास के तीनों लोकसभा क्षेत्र अमरोहा, रामपुर व संभल पर दावेदारी मजबूत करने के प्रयास में है। रैली में मोदी ने कहा कि आज आपका चौकीदार आपके बीच खड़ा है और पाकीस्तान की सरकार पूरी दुनिया में रो रही है। अतंकवाद पर पीएम ने विपक्षियों को घेरते हुए कहा कि पूरी दुनिया अतंकवाद मुद्दे पर भारत के साथ खड़े।

सपा-बसपा के घेरते हुए कहा कि जो जो वंदेमातरम का सम्मान नहीं कर सकता वह मां भारती का सम्मान क्याा करेगा। उन्होंने कहा कि एक नए भारत को बनाने का संकल्प लिया है। जो सुंदर भी होगा और समृद्ध भी होगा। कहते हैं मोदी तो शौचालय का चौकीदार है। मोदी की बात शौचालय से शुरू होती है और शौचालय पर खत्म होती है। इनका तो बस एक सूत्री कार्यक्रम है, मोदी को गाली जितनी दे सकते हो दो।

मोदी ने कहा कि मोदी तो शौचालय का चौकीदार है। मोदी की बात शौचालय से शुरू होती है और शौचालय पर खत्म होती है। शौचालय का क्या महत्व है ये कांग्रेसी और अन्य नहीं समझ पाएंगे। क्योंकि इनके पास टाइल्स वाले विदेशी शौचालय हैं। उन बहू बेटियों से पूछो जो बाहर जाती थीं, अब नहीं। ये चौकीदार उन महिलओं और बेटियों का चौकीदार बना है, ये मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने प्रयागराज में कुंभ के मेले में सफाई कर्मियों के पैर धोये तो बहन जी को पीड़ा हुई। मुझे गाली सुनने का दो दशक का अनुभव है। अब मैं गाली प्रूफ हो गया हूं।

मोदी ने कहा कि उप्र में पहले की सरकारों ने बेटियों का जीना मुश्किल कर रखा था। तीन तलाक जैसी परंपरा काेे सहने के लिए मजबूर थीं। हमारी सरकार ने उन्हें राहत दी। 23 मई को हमारी सरकार बनी तो तीन तलाक का कानून फिर से संसद में लाया जाएगा।

मोदी भाजपा के लिए मंडल की चारों सीटों मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा और रामपुर के लिए चुनाव प्रचार किया। चारों सीटों पर गठबंधन भाजपा के लिए कड़ी चुनौती बना है। इनमें अमरोहा में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। मुरादाबाद, रामपुर व संभल में तीसरे चरण में मतदान 23 अप्रैल को होना है। लोकतंत्र के महापर्व के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, मुफ्फरनगर, बागपात, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में मतदान हो चुका है। दूसरे चरण 18 अप्रैल को प्रदेश की आठ सीटों-नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में वोटिंग होनी है।

रैली के लिए एक लाख की भीड़ जुटाने के लिए संगठन ने ताकत झोंक दी है। यहां क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय सिंह से लेकर जनप्रतिनिधियों ने दिन भर जनसंपर्क किया। कवर्ड पंडाल में होने वाली रैली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर सर्किट हाउस के पीछे बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेगा। फिर कार से प्रधानमंत्री रैली स्थल पर पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए एसपीजी ने डेरा डाल दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र ने रैली स्थल पर सुरक्षा को परखा और ब्रीफिंग की। रैली स्थल के आसपास के घरों की छतों पर सुरक्षा के मद्देनजर जवान तैनात रहेंगे। पूरे क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।

Next Story
Share it