Janta Ki Awaz
दुनिया

अमेरिका ने पाक को धमकाया, हक्कानी नेटवर्क का खात्मा करो वर्ना कार्रवाई के लिए रहो तैयार

अमेरिका ने पाक को धमकाया, हक्कानी नेटवर्क का खात्मा करो वर्ना कार्रवाई के लिए रहो तैयार
X
अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ कह दिया है कि वो अब आतंकवाद के खिलाफ मदद और आतंकवाद की मदद जैसे दोनों काम साथ नहीं कर सकता। अमेरिकी सीनेटर ने पाकिस्तान को खुले शब्दों में कह दिया है कि वो या तो तालीबान के हक्कानी नेटवर्क के खात्मे में मदद करे, नहीं तो पाकिस्तान को लेकर अमेरिका अपनी पॉलिसी में बदलाव ला सकता है। ये बदलाव पाकिस्तान को मित्र देशों की लिस्ट से बाहर निकालने के साथ ही पाकिस्तान की मदद भी रोकने जैसी हो सकती है।
अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन पाकिस्तान की यात्रा के बाद अफगानिस्तान पहुंचे हैं। अमेरिका अफगानिस्तान में अपने और सैनिकों को भेज रहा है, ताकि अफगानी सुरक्षा बलों को सही ट्रेनिंग देकर तालिबान का खात्मा किया जा सके। पर तालिबान को मदद पाकिस्तान के रास्ते मिलती है, ऐसे में पाकिस्तान को अमेरिका की मदद करनी होगी, खासकर हक्कानी नेटवर्क के खात्मे में। वर्ना अमेरिका अब अपना स्टैंड बदल सकता है। इससे पाकिस्तान को बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।
सैयद सलाउद्दीन के भारत में आतंक के बयान पर गृह मंत्रालय की "चुटकी"
अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन ने काबुल में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर से आतंकवादियों को उखाड़ फेंकना होगा। जिसके लिए अमेरिका उसे मदद दे रहा है। पर पाकिस्तान ये काम न करके, उल्टे आतंकवादियों की ही मदद करता है।
जॉन मैक्केन ने साथ ही ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान अपना व्यवहार नहीं बदलता, तो पाकिस्तान के लिए एक देश के तौर पर अमेरिका की सोच और व्यवहार में बदलाव आ सकता है।
Next Story
Share it