Janta Ki Awaz
Uncategorized

15 व 16 मार्च को समाजवादी विकास दिवस का होगा आयोजन:- जिलाधिकारी

हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्ग के विकास
के लिये योजनायें चलायी गयी हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिये पारदर्शी
व्यवस्था अपनायी गई है जिसके परिणामस्वरूप इन योजनाओं से बड़ी संख्या में लोग
लाभान्वित हो रहे हैं। यह बात जिलाधिकारी रमेश मिश्र ने समाजवादी विकास दिवस
के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कही।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की संतुलित विकास और जन कल्याण संबंधी पहल तथा
उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिये 15 व 16 मार्च को समाजवादी विकास
दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन जनपद मुख्यालय तथा विकास खण्ड मुख्यालयों
पर किया जायेगा।
उन्होने बताया कि 15 मार्च, 2016 को प्रातः 10 बजे जनपद मुख्यालय पर रसखान
प्रेक्षागृह में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें शासन की योजनाओं के बारे
में लोगों को जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में समाजवादी
पेंशन, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, निःशुल्क लैपटाप वितरण योजना, संशोधित
कन्या विद्या धन योजना, कामधेनु डेयरी/मिनी कामधेनु डेयरी/माइक्रो कामधेनु
डेयरी योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, 102 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस, जननी
सुरक्षा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना,
विकलांग पेंशन योजना, कृषि विभाग की योजनाओं के लाभार्थी तथा कौशल विकास मिशन
के तहत प्रशिक्षण पाये लाभार्थियों को भी जनपद के सभी विकास खण्डों से बुलाया
जायेगा।
15 मार्च को ही विकास खण्ड अहिरोरी, सुरसा, कोथावां एवं माधौगंज में समाजवादी
विकास दिवस का आयोजन किया जायेगा तथा 16 मार्च को विकास खण्ड हरियावां,
टडियावां, बावन, भरावन, कछौना, सण्डीला, बेहन्दर, मल्लावां, बिलग्राम, साण्डी,
हरपालपुर, भरखनी, शाहाबाद, टोडरपुर तथा पिहानी में समाजवादी विकास दिवस का
आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि
कार्यक्रम का आयोजन बेहतर ढंग से किया जाये और प्रत्येक दशा में प्रातः 10 बजे
कार्यक्रम आरम्भ कर दिया जाये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
मा0विधायक/मा0ब्लाक प्रमुख को आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम में समाजवादी
पेंशन, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, निःशुल्क लैपटाप वितरण योजना, संशोधित
कन्या विद्या धन योजना, कामधेनु डेयरी/मिनी कामधेनु डेयरी/माइक्रो कामधेनु
डेयरी योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, 102 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस, जननी
सुरक्षा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना,
विकलांग पेंशन योजना, कृषि विभाग की योजनाओं के लाभार्थी तथा कौशल विकास मिशन
के तहत प्रशिक्षण पाये लाभार्थियों को भी बुलाया जाये। कार्यक्रम में सभी
ग्रामों सें लाभार्थियों का प्रतिभाग सुनिश्चित कराया जाये।
श्री मिश्र ने बताया कि समाजवादी विकास दिवस के सफल आयोजन के लिये प्रत्येक
विकास खण्ड में जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
विकास खण्ड हरियावां में जिला विकास अधिकारी, टडियावां में जिला अर्थ एवं
संख्याधिकारी, बावन में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, अहिरोरी में जिला
कार्यक्रम अधिकारी, सुरसा में सहायक अभियंता डी0आर0डी0ए0, भरावन में उप निदेशक
कृषि, कोथावां में जिला पंचायत राज अधिकारी, कछौना में अधिशासी अभियंता
जलनिगम, सण्डीला में जिला कृषि अधिकारी, बेहन्दर में अधि0अभि0ग्रामीण
अभियंत्रण सेवा, मल्लावां में अधि0अभि0नलकूप, माधौगंज में मुख्य पशु
चिकित्साधिकारी, बिलग्राम में जिला विद्यालय निरीक्षक, साण्डी में मुख्य
चिकित्साधिकारी, हरपालपुर में जिला गन्नाधिकारी, भरखनी में उपायुक्त स्वतः
रोजगार योजना, शाहाबाद में जिला सहायक निबन्धक सहकारिता, टोडरपुर में सहायक
निदेशक बचत तथा विकास खण्ड पिहानी में उपायुक्त मनरेगा को नोडल अधिकारी नामित
किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य हुआ है उनके
लाभार्थियों को भी अनिवार्य रूप में कार्यक्रम में बुलाया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट जितेन्द्र
मोहन सिंह, उप जिलाधिकारी सवायजपुर संजीव सिंह, उप जिलाधिकारी सण्डीला अशोक
सिंह, उप जिलाधिकारी बिलग्राम पी0पी0तिवारी, उप जिलाधिकारी शाहाबाद अशोक
शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी
उग्रसेन यादव, परियोजना निदेशक प्रदीरयप कुमार यादव तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी
प्रकाश चैरसिया सहित सभी नोडल अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
---------------------
Next Story
Share it