Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार

सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार
X

नई दिल्ली, । एआईयूडीएफ के विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमीनुल को गिरफ्तारी के बाद एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अमीनुल इस्लाम के ऊपर सांप्रदायिक ऑडियो क्लिप शेयर करने का आरोप है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमीनुल इस्लाम को सोमवार रात को हिरासत किया गया और मंगलवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


बताया जा रहा है कि नागांव पुलिस को एक ऑडियो क्लिप मिली थी, जिसमें अमीनुल इस्लाम ने निजामुद्दीन मरकज में कार्यक्रम में शामिल होने वालों के कोरोना पॉजिटिव होने पर मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी। आपको बता दें कि असम में अभी तक 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन इन दिनों काफी सतर्क है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस का ध्यान इस ओर गया। राज्य पुलिस प्रमुख ज्योति महंत के मुताबिक अखिल भारतीय संयुक्त गणतांत्रिक मोर्चा (एआईडीयूएफ) के ढिंग निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अमीनुल इस्लाम को प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

महंत ने बताया कि विधायक की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस ऑडियो क्लिप में अमीनुल इस्लाम एक व्यक्ति के साथ बात कर रहा है, जिसमें वह क्वारंटाइन सेंटर और अस्पतालों का कथित तौर पर मजाक उड़ा रहा है। इस कथित ऑडियो क्लिप में विधायक एक व्यक्ति से कहा रहा है कि क्वारंटाइन सेंटर में रहने की सुविधा डीटेंशन कैंपों से भी घटिया है।

Next Story
Share it