Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजमगढ़- चांदपट्टी बाजार के पास स्विफ्ट गाडी से नाजायज बन्दूक के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़-  चांदपट्टी बाजार के पास स्विफ्ट गाडी से नाजायज बन्दूक के साथ गिरफ्तार
X

आजमगढ़

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कड़े निर्देशों में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र रौनापार के चाँदपट्टी छोटी सरयू नदी पुल के पास थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा मय फोर्स त्रुटि रहित सघन चेकिंग की जा रही थी। जिससे देश/ प्रदेश में मा0 सरकार द्वारा घोषित लाक डाउन का अनुपालन कड़ाई के साथ कराया जा सकें। दौरान सघन तलाशी चाँदपट्टी बाजार की तरफ से स्वीप्ट कार नं0 UP50 S 2204 आती हुई दिखाई दी जिसे पुल के नजदीक आने पर तलाशी व चेकिंक हेतु रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करते समय चेकिंग कर रही पुलिस टीम को गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देते हुए चेकिंग ड्यूटी में लगे हे0का0 दिलीप शर्मा को जान से मार डालने की नियत से जान बूझ कर उनके ऊपर अपनी कार चढ़ा दिया जिससे वे पुल पर बने रेलिंग से जा टकराये अगर वे पुल की रेलिंग से न टकराते तो नदी में जा गिरते और उनकी मृत्यु अवश्य ही हो जाती। इस सनसनीखेज घटना को देखकर वहाँ मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। इस घटना को कारित करने वाले हमलावर को पकड़ने के लिए तत्काल थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा चेकिंग कर रहें समस्त पुलिस बल के साथ मौके पर घेराबन्दी कर पुल के ही पास हमलावर सर्जिल उर्फ कासिफ पुत्र मो0 अमीन निवासी चाँदपट्टी थाना रौनापार उम्र 21 वर्ष को समय 12.30 बजे गिरप्तार कर लिया गया हमलावर की तलाशी व उसकी कार की चेकिंग में उसके कार के अन्दर डिग्गी से एक अदद एक नाली देशी कन्ट्रीमेड बन्दूक 12 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुए। पूँछताँछ में हमलावर ने बताया कि चेकिंग के दौरान अपने पिता के साथ वर्ष 2017 में चौकी इंन्चार्ज सिविल लाईन थाना कोतवाली के ऊपर भी वह गाड़ी चढ़ाया दिया था जिसमें वह जेल गया था। हमलावर के द्वारा कारित की गयी सनसनीखेज घटना व उसके पास के हुई नाजायज बन्दूक की बरामदगी के मद्देनजर उसके विरुद्ध थाना रौनापार पर मुकदमा आर्म्स ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे नियमानुसार जेल भेजा जायेगा।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it