Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस के हत्थे चढ़े असलहों के सौदागर

पुलिस के हत्थे चढ़े असलहों के सौदागर
X

आजमगढ़

एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज व बरदह थाना प्रभारी नन्द कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में रविवार को उप निरीक्षक अजीत कुमार दूबे मय अपने फोर्स के साथ वांछित व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु ठेकमा कस्बा मे मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बेला मोड पर असलहो का तस्कर अवनीश राय उर्फ गनेश राय पुत्र अशोक राय ग्राम सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर किसी के इन्तजार मे खडा है इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस पार्टी बेला मोड पंहुची जहाँ पर एक व्यक्ति किसी के इन्तजार मे खडा था। एसपी ने बताया की पुलिस वालो को देखकर वह भागने लगा लेकिन पुलिस दल ने चतुराई से उसे पकड लिया । जिसके पास से एक पिस्टल 9 MM, 2 जिन्दा कारतूस 9MM व 4 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 55/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट व 115 भादवि पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it