Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महिला यात्री से छेड़खानी करने वाले कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

X

खबर यूपी चन्दौली जनपद से है। जहां भारतीय रेल अपने यात्रियों के सुविधाओं को लेकर चाहें कितने भी दावे करें पर लगातार ट्रेनों में बढ़ रहे अपराध कुछ और ही इशारा करता है। ताजा मामला एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार चन्दौली के डीडीयू जंक्शन का है जहां जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने रविवार को महिला यात्री से छेड़खानी करने वाले कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है। वहीं जीआरपी पुलिस अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करने की बात कही है।

बतादे की पटना- राजधानी ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री द्वारा कोच अटेंडेंट अमरदीप कुमार पर नशे की हालत में बत्तमीजी करने की शिकायत की गई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचते ही अभियुक्त कोच अटेंडेंट को ट्रेन से उतारा और इस बात की पुष्टि की के कोच अटेंडेंट ने शराब पी रखी थी या नही। पॉजिटिव रिजल्ट आने पर रेलवे पुलिस ने अभियुक्त कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकारों से बात करते हुए जीआरपी पुलिस ने बताया कि अभियुक्त कोच अटेंडेंट पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।

बाईट।। एसआई, जीआरपी


रिपोर्ट। रन्धा सिंह चन्दौली


Next Story
Share it