प्राकृतिक आपदा से सर्वाधिक प्रभावित गांव बरही कला पहुचे अजय राय

वाराणसी/पिंडरा।
पिंडरा के पूर्व विधायक अजय राय रविवार को प्राकृतिक आपदा से सर्वाधिक प्रभावित बरही कला गांव पहुचे और पीड़ित किसानों व ग्रामीणों को ढाढस बधाया और प्राकृतिक आपदा के दौरान मलबे से दबने से हुई मौत पर परिजनों को सांत्वना दी।
रविवार को दोपहर में पूर्व विधायक गांव में पहुचे और किसानों से नुकसान के बाबत जानकारी ली और उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद मलबे में दबने से हुई मृत गौरीशंकर कन्नौजिया के घर पहुच कर उनकी विधवा प्रभावती को सांत्वना देने के साथ 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। वही तहसील प्रशासन द्वारा 4100 रुपये की आर्थिक सहायता देने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सहायता राशि देने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। उसके बाद घमहापुर गांव व फत्तेपुर में भी पीड़ित किसानों से मिले। उनके साथ शरद सिंह भीम, सुरेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, रामसनेही पांडेय समेत कई लोग रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी