Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्राकृतिक आपदा पीड़ित ग्रामीणों को कैम्प लगाकर प्रशासन ने वितरीत किये चेक

प्राकृतिक आपदा पीड़ित ग्रामीणों को कैम्प लगाकर प्रशासन ने वितरीत किये चेक
X

वाराणसी/पिंडरा।

फुलपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरही कला में रविवार को लगे एक कैम्प के दौरान तीन दिन पूर्व आये चक्रवाती तूफान में तबाह हुए मकानों व फसलों का मुआवजा राशि वितरित की गई।

विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी आगमन के दौरान विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा पिंडरा विधानसभा के बरही कला में हुए सर्वाधिक नुकसान की बात की थी। जिसपर अधिकारियों की टीम ने आकलन भी किया था। मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी को 24 घण्टे के अंदर मुआवजा राशि दिलाने के निर्देश दिया था। उसी क्रम में

रविवार को एक कैम्प के द्वारा 91 परिवारों को लगभग 2 लाख 91 हजार 2 सौ रुपये का चेक विधायक डॉ अवधेश सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी पिण्डरा मनिकण्डन ए0 द्वारा पीड़ितों को सहायता राशि वितरित की गई। इस दौरान उन्होंने कहाकि अभी इस गांव के 110 किसानों व ग्रामीणों को अतिशीघ्र मुआवजा राशि दी जाएगी।

इस दौरान भाजपा जिलाउपाध्यक्ष डॉ. जे पी दुबे,पवन सिंह , संदीप सिंह , दिलीप सिंह, अतुल रावत,अनुज सिंह ,अभिषेक राजपूत ,अजय पटेल, देवप्रकाश दुबे ,आनद , विपिन राय व दिनेश सिंह समेत दर्ज़नो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it