Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संग होली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ

पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संग होली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ
X

वाराणसी

आज गायत्री शक्तिपीठ, दानूपुर, बड़ा लालपुर वाराणसी के प्रांगण में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संग होली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ । सर्वप्रथम गायत्री साधकों के बीच भावी कार्यक्रम के संचालन के साथ -साथ पूरे विश्व में अपने प्रकोप के डर से लोगों को अपने घरों में कैद रहने को मजबूर करने वाले कोरोना वायरस पर भी संगोष्ठी में चर्चा हुई । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आध्यात्मिक सन्देश वाहक श्री अनिलेश तिवारी ने कहा की प्रकृति ने कोरोना के माध्यम से पूरे विश्व को यह संदेश दिया हैं की जीवों पर दया करो । उन्हें जीने का अधिकार दो । मांसाहार त्याग कर शाकाहारी बनो । आगे कहा की शाकाहारी व्यक्ति में बैक्टीरिया एवं वायरस से लड़ने की भरपूर शक्ति होता हैं इस लिए शाकाहारी व्यक्ति में किसी भी प्रकार के वायरस से संक्रमित होने का खतरा कम होता हैं तथा संयमित जीवन जीना ही किसी भी खतरनाक वायरस से बचाव का सही तरीका हैं ।आगे कहा की दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल को वाराणसी में प्रान्तीय युवा संगोष्ठी का आयोजन होना हैं जिसमें चित्रकूट, बांदा, लखीमपुर लखनऊ, इलाहाबाद सहित 25 जिलों से लगभग 150 युवा गायत्री साधक भाग लेंगे एवं युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा चलाये गए सप्त आंदोलनों को पूरे प्रदेश में क्रियांवयन पर चर्चा होगी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी एवं ट्रस्टी रमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा की प्राचीन काल में यज्ञीय विधि द्वारा जटिल से जटिल रोगों का सफल इलाज होता रहा हैं। हम जैसे जैसे भारतीय परम्परा एवं संस्कृति से दूर होते गए विभिन्न प्रकार के रोगों के चपेट में आते गये । आइए हम सभी पुनः यज्ञीय विधि को अपने जीवन में उतरे , प्रतिदिन हवन सामग्री के साथ नीम की छाल, कपूर ,जटामांसी, जायत्री , लौंग गाय के घी एवं गिलोय मिलाकर हवन करें तथा प्रतिदिन योग तथा व्यायाम करें एवं निरोग रहे । तदोपरांत पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां अग्निहोत्र करने के उपरान्त उपस्थित गायत्री साधकों ने प्रतिदिन अपने अपने घरों में यज्ञ एवं घर -घर यज्ञ का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लेने के उपरान्त गायत्री साधकों ने गुलाब की पंखुडियों संग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री बेचू लाल , नगीना कुमार , आर एन यादव, रमेश सिंह , हरिशंकर मौर्या , घनश्याम कर्मयोग , ओम कुमार बिंद ,राजेश शास्त्री , योगाचार्य श्री संदीप पाण्डेय , वेदज्ञ मिश्रा , श्रीमती राधिका देवी अनिला बरनवाल, बल्लर देवी , पूनम, मराक्षि देवी, मीरा सिंह , सावित्री सिंह , एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित 73 साधक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it