Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पत्नी के विदाई से नाराज पति ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या का किया प्रयास

पत्नी के विदाई से नाराज पति ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या का किया प्रयास
X


वाराणसी/सेवापुरी

जंसा थाना क्षेत्र के बरेमा गांव निवासी रिंकू प्रजापति उम्र 22 वर्ष पुत्र फेरु प्रजापति ने पत्नी के विदाई से नाराज होकर ब्लेड से अपने गले वार कर आत्म हत्या का प्रयास किया।

शनिवार को सीमा के परिजन विदाई कराने के लिए बरेमा गांव आए थे जहां पर रिंकू प्रजापति नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी का विदाई हो, जिससे क्षुब्ध होकर पति रिंकू प्रजापति ने ब्लेड से अपने गले पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया वहीं परिजनों ने घायल रिंकू को पांचों शिवाला स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है मामले में थाना प्रभारी जंसा से पूछे जाने पर मामले से उन्होंने अनभिज्ञता जताई है।

रिपोर्ट:-विनोद कुमार सिंह सेवापुरी वाराणसी

Next Story
Share it