वाल्मीकि धर्म समाज के मंडल स्तरीय सम्मेलन में कुरीतियां त्यागने पर बल

बिलारी। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के तत्वाधान में नगर के मोहल्ला कोरियान में मंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें दूरदराज से अनेकों पदाधिकारी पहुंचे। इस दौरान समाज में व्याप्त अंधविश्वास व कुरीतियां त्यागने पर जोर दिया गया।
रविवार को हुए मंडल स्तरीय सम्मेलन में मंडल स्तर के पदाधिकारी व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत वीरोत्तम लल्ला बाबू द्रविड़ ने दीप प्रज्वलन कर की। इस बीच बोलते हुए वाल्मीकि धर्म समाज के लोगों को मजबूत करने पर बल दिया गया। इसके अलावा सरकार से भी कुछ मांगे उठाई गई ।कहा कि आज वाल्मीकि धर्म समाज के लोग अंधविश्वास और कुरीतियों की ओर बढ़ रहे हैं। लिहाजा इनका त्याग किया जाए। इसके साथ ही शिक्षा पर बल देने का आह्वान भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेपी नगर से दयाराम, गंगा शरन सहदेव, रामपुर से दीप लव ,दीप सिंह राही, मुरादाबाद से आदेश कुमार एडवोकेट,रॉबर्ट चौधरी, रामकिशोर, सोनू बाल्मीकि, सुरेंद्र बाल्मीकि, रोहित कुमार, शिवम कुमार बिल्ला,जगजीवन सिंह,बिलारी यूनिट से बलवीर भारती, सुभाष संभूक, आजाद रत्नाकर, गज राम सिंह बाल्मीकि, सोनू रत्नाकर, राजकुमार, नीरज प्रेमी, दीपक ,धर्मपाल, रिंकू बाल्मीकि ,बृजनंदन, रविराज सिंह, मित्र पाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, रामलाल, भूरे मुंशी ,सत्यपाल सिंह, महिपाल सिंह, रामपाल सिंह, शिशुपाल सिंह, इसके अलावा महिला विंग में कमलेश सागर, बीना बाल्मीकि, राकेश कुमार,वीरेंद्र कुमार आदि सहित अनेकों मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र सहदेव व संचालन वीर श्रेष्ठ रवि द्रविड़ ने किया।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद