Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

परफॉर्मेंस ग्रांट घोटाले का जिन्न फिर आया बाहर

परफॉर्मेंस ग्रांट घोटाले का जिन्न फिर आया बाहर
X

उन्नाव :विजिलेंस जांच में सिफारिश के बावजूद तत्कालीन निदेशक पंचायतीराज वर्तमान महानिदेशक शिक्षा विजय करण आंनद सहित बड़े अधिकारियों को बचाने का है आरोप!!सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने लोकायुक्त को पत्र लिखकर की है जांच की मांग, उन्नाव में भी हुआ था घोटाला, तत्कालीन जिला पंचायती राज अधिकारी सहित वर्तमान डीपीआरओ भी ठहराए गए थे जांच में दोषी! दर्ज हुई थी प्राथमिकी! विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी की एक ग्राम पंचायत को भी नियमो को ताक में रखकर दी गई थी ग्रांट!!





Next Story
Share it