Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ की ग्लास फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

लखनऊ की ग्लास फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
X

लखनऊ, । राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात ग्लास बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी। देखते ही देखते आग की पलटों में पूरी फैक्‍ट्री चपेट में आ गई। शनिवार देर रात लगी आग अगले दिन रविवार सुबह तक सुलगती रही। सूचना पर पहुंची कई दमकल गाडि़यां आग पर काबू पाने का प्रयास में लगी हैं।

ये है पूरा मामला

मामला अंधे की चौकी व कसमण्डी लिंक मार्ग पर स्थित ग्लास फैक्ट्री का है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात करीब 2:00 बजे अचानक फैक्‍ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना के करीब डेढ़ घण्टे बाद दमकल की करीब 10 गाड़िया पहुंची। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्‍ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। कड़ी मशक्कत के बाद भी रविवार सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दरअसल, फैक्‍ट्री में करीब 10 से 15 भारी मशीनें व बड़े पैमाने पर स्टोर गिलास हैं। इस आग में सभी जलकर राख हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है।

Next Story
Share it