सरला लर्नर्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

वाराणसी
सरला लर्नर्स एकेडमी बाबतपुर नियार में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री एवं सांसद चंदौली डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, व एमएलसी केदारनाथ सिंह ने किया।इस दौरान बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का जोरदार प्रदर्शन किया।उसके पहले सरला लर्नर्स एकेडमी प्रांगण में डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय का स्वागत किया गया स्वागत करने में विद्यालय प्रबंधक मनोज चौबे, प्रधानाचार्य पंकज चौबे,डॉ जी0 एस0 दूबे, विघुत प्रतिनिधि जयप्रकाश पाण्डेय, राजबहादुर सिंह राणा,मीडिया प्रभारी श्री निकेतन मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लालबहादुर सिंह समेत विद्यालय के अध्यापक शामिल थे। वही इस कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक दृश्य दिखाया जिससे खुशी से आये नागरिक ओत प्रोत हो गए सबने बच्चों को सराहा और गायत्री परिवार के तरफ से ज्ञान की गंगा बहाया जिसमे सभा मे आये सभी लोगो ने डुबकी लगाया मानो जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया।
रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह चोलापुर वाराणसी