समाजवादी अध्ययन केंद्र ने मान्यवर कांशीराम के योगदान को याद किया

मान्यवर कांशीराम का पूरा जीवन त्याग और सादगी का अनुपम उदाहरण है।उन्होंने समाज के वंचित तबके को हक़ और सम्मान दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया।दलित समाज की चेतना जागृत कर उन्होंने बहुजन मूवमेंट को मजबूत किया।यह बातें आज जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र में आयोजित जयंती कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा।समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के विचारों को आगे बढ़ा रही है।
सामाजिक विचारक कांशीराम के 87वीं जयंती अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता सर्वश्री अमित यादव,राम विलास वरुण,राकेश दुबे और राम अवतार यादव ने सम्बोधित किया।बैठक में युवाओं ने समाज में हो रहे शोषण का विरोध करने का संकल्प लिया।
आयोजन में प्रमुख रूप से गौतम मिश्र,सुरेंद्र यादव,राजेश गुप्ता,अमित चौबे,अंश सिंह,दीपक कुमार,राजेन्द्र साहनी,रोशन कुमार, राहुल कुमार,उमेश विश्वकर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।