Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बदमाशों का व्यवसायी के घर में धावा, लहूलुहान पति की पत्‍नी ने बचाई जान; दो अरेस्‍ट

बदमाशों का व्यवसायी के घर में धावा, लहूलुहान पति की पत्‍नी ने बचाई जान; दो अरेस्‍ट
X

अंबेडकरनगर, । डकैती के मनसूबे को कामयाब करने हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार देर रात व्यवसायी के घर में धावा बोला। खिड़की से घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। आहट सुन व्यवसायी की बहू ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उधर, लाइसेंसी पिस्टल से बदमाशों का सामने करने आए व्यवसायी के बेटे पर लोहे के रॉड से वार किया। इसपर बहू ने साहस दिखाते हुए बदमाश के हाथ से लोहे का रॉड छीनकर उसको सबक सिखाया। घटना में व्यवसायी के बेटे और बहु मारपीट में लहुलुहान हो गये। वहीं, बदमाशों को रोकने में लगे व्यवसायी के बेटे की गोली से बदमाश भी घायल हो गया।

पत्‍नी ने दिखाया साहस, पति की बची जान

मामला अकबरपुर थानाक्षेत्र के शहजादपुर में स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी का है। यहां व्यवसायी जयराम संगवानई के घर में शनिवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश गेट को तोड़कर व्यवसायी के लड़के वैभव संगवानी के कमरे में घुस गए। इस दौरान व्यवसायी की बहू वीनू जग रही थी। खटपट की आहट सुन वीनू के चोर-चोर कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया। पति वैभव ने उठने का प्रयास किया, लेकिन तब तक हथियार बंद बदमाशों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया। इसी बीच वैभव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बदमाश को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन वह भी पिस्टल पर झपट पड़ा।

इस छीनाझपटी के दौरान वीनू ने साहस का परिचय देते हुए बदमाश के हाथ से रॉड छीन ली और उसके सिर पर जोरदार वार किया। जिससे पिस्टल बदमाश के हाथ से छूट गयी। इतने में वैभव ने उसे गोली मार दी। गोली बदमाश के जबड़े में लगकर फंस गई और वह वहीं गिर पड़ा। वीनू ने दूसरे बदमाश पर भी रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घर के बाहर मौजूद बदमाशों के अन्य साथी भाग निकले। घटना में व्यवसायी का बेटा वैभव व बहू वीना घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैभव व वीनू के अलावा घायल दोनों बदमाशों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा से दोनों बदमाशों को ट्रांमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घर में घुसने के लिए तार व टेस्‍टर का किया प्रयोग

पकड़े गए बदमाश शुभम गुप्ता (22) पुत्र जमुनालाल व अनुराजिल खान गोसाईगंज थानाक्षेत्र के समदा गांव के रहने वाले हैं। शुभम गुप्ता को गोली लगी है। इसके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस ,रॉड, छीनी, हथौड़ी, लाठी, तार व बिजली चेक करने का टेस्टर बरामद किया गया है। बदमाशों ने घर में घुसने के दौरान बिजली चेक करने के लिए तार व टेस्टर का प्रयोग किया था। हर तरफ से सुरक्षित इस मकान में बदमाशों के घुसने को लेकर लोग आश्चर्य चकित हैं। इस घटना में बदमाशों ने इंद्रलोक कालोनी के दो युवकों के नाम बताए हैं, जिसमे एक फरार हो गया है, लेकिन एक को पुलिस ने दबोच लिया है।

...तो इसलिए जाग रही थी वीना

परिजनों ने बताया कि वैभव और वीना के बच्‍चे का स्वास्थ्य खराब था। इसलिए वह जग रही थी और पूरा परिवार सो रहा था। बदमाशों के घर में घुसने पर वीना को आहट मिली और उसने चोर-चोर शोर मचाना शुरू किया। इस घटना में अगर वीनू ने अपनी इच्छाशक्ति व साहस का परिचय न दिया होता तो बड़ी अनहोनी होना तय माना जा रहा है।

क्‍या कहती है पुलिस ?

अंबेडकरनगर के एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। एक तमंचा बरामद हुआ है। आरोपितों की शिनाख्त हो गई है। डकैती के उद्देश्य घटना को अंजाम देने की साजिश थी। जिसकी जांच की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
Share it