भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को कार्यक्रम करने की मिली इजाजत, नई पार्टी का करेंगे एलान

नोएडा, । नोएडा पुलिस ने भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को गेस्ट हाउस में कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी है। कार्यक्रम स्थल के बाहर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की ओर से हंगामे के बाद एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने कार्यक्रम की अनुमति दी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल का गेट खोल दिया गया। चंद्रशेखर आज अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 28 पूर्व विधायक और 6 पूर्व सांसद भी पहुंचे हैं।
इससे पहले नोएडा पुलिस ने कोरोना वायरस का हवाला देकर भीम आर्मी के कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर आज सेक्टर 70 स्थित नोएडा के बसई गांव में अपनी नई पार्टी के नाम का एलान करने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कई राज्यों से भीम आर्मी समर्थक आए हुए हैं। कार्यक्रम स्थगित होने के बाद चंद्रशेखर के समर्थकों में मायूसी हाथ लगी थी लेकिन अब लोगों ने राहत की सांस ली है।
नई पार्टी का मेनिफेस्टो और पार्टी स्लोगन घोषित करने का कार्यक्रम
रविवार को काशीराम जयंती पर गौतम बुध नगर में भीम आर्मी प्रमुख नई पार्टी की घोषणा करने पहुंच रहे है। वह आज नई पार्टी का मेनिफेस्टो और पार्टी स्लोगन घोषित करने वाले है। बता दें गौतमबुध नगर में कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन के किसी भी कार्यक्रम के साथ-साथ सामूहिक गेदरिंग पर रोक लगा दी गई है।