पूरे विश्वभर में कोरोना ने मचाया कोहराम, अफवाहों पर न दें ध्यान

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सलाहों और उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों से संबंधित सूचनाओं की बाढ़ आ चुकी है। सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी सूचना तुरंत व्यापक स्तर पर लोगों के बीच पहुंच बना लेती है। चूंकि रोग जानलेवा है इसलिए मरता क्या न करता पर लोग अमल भी करने लगते हैं। बिना उस सूचना की पुष्टि किए उसके बताए नुस्खे लोग इस्तेमाल करने लगते हैं। कई बार ये घातक भी हो सकता है।
लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए दुनिया के कई जाने-माने संस्थाओं के चिकित्साविदोंने सोशल मीडिया पर चल रही इस तमाम बातों की सच्चाई बताई है। पेश है एक नजर:
नुस्खा: अगर कोई अपने पूरे शरीर पर एल्कोहल और क्लोरीन का छिड़काव कर ले तो इससे वह कोरोना वायरस को मार सकता है।
हकीकत: किसी भी व्यक्ति के इस उपक्रम से कोरोना वायरस नहीं खत्म होगा। यह वायरस उसके शरीर में मौजूद होता है तो शरीर के ऊपर किसी लेप या छिड़काव का असर कैसे होगा। ऊपर से म्यूकस झिल्ली को भी नुकसान पहुंच सकता है।
नुस्खा: खूब पानी पीएं और कोरोना को दूर भगाएं।
हकीकत: यह बात सही है कि शरीर में पानी की संतृप्त मात्रा सामान्य सेहत के लिहाज से ठीक मानी जाती है, लेकिन पानी पीना, एल्कोहल या माउथवाश का गरारा करना इस वायरस को रोकथाम में कारगर नहीं पाया गया है।
नुस्खा: लवणीय तरल से नाक को साफ करके संक्रमण से बचा जा सकता है।
हकीकत: सामान्य सर्दी-जुकाम के मामले में इस तरीके के सीमित प्रमाण मिले हैं,लेकिन इससे श्वसन तंत्र के संक्रमण से बचाव नहीं होता है।
नुस्खा: यदि आप अपनी सांस को दस सेकंड के लिए रोकने में सक्षम हैं और इस दौरान आपको खांसी या किसी प्रकार की तकलीफ न महसूस हो तो आपको कोरोना का संक्रमण नहीं है।
हकीकत: कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या नहीं, इस बात की पुष्टि का एक ही तरीका है कि वह अपने गले की स्वैब को प्रयोगशाला में भेजकर परीक्षण कराए। देश के 51 प्रयोगशालाओं में इस परीक्षण की सुविधा है। साथ ही देश में 57 ऐसे केंद्र बनाए गए हैं जो नमूनों के संग्रह में मदद करते हैं।
नुस्खा: अगर कोई व्यक्ति गर्म पानी से स्नान कर ले तो खुद को कोरोना वायरस से महफूज रख सकता है।
हकीकत: गर्म पानी का स्नान किसी भी व्यक्ति के शरीर का तापक्रम नहीं बढ़ाता है। इसके बाद भी व्यक्ति के शरीर का तापमान लगभग स्थिर ही रहता है।
नुस्खा: लहसुन के सेवन से कोरोना के वायरस को दूर रखा जा सकता है।
हकीकत: लहसुन स्वास्थ्यवद्र्धक खाद्य पदार्थ है। इसमें तमाम औषधीय गुण हैं। सूक्ष्म जीवों को खत्म करने वाले इसके तमाम गुणों के बावजूद यह साबित नहीं हो सका है कि यह कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार है।