भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे के अंदर 15 से ज्यादा नए केस

भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अब आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है और दो लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं. कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है तो कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है. हालात को देखते हुए केंद्र सरकार भी पूरी तैयारी कर रही है. आज सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को निपटाने पर चर्चा करेंगे. वहीं, कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. अमेरिका कोरोना के खौफ में है तो वहीं यूरोप में हालात अब चीन से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं.
भारत में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत के बीच इसके नए केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना केस की संख्या 30 के बाद से लगातार स्पीड के साथ आगे जाती दिखाई दे रही है. शनिवार शाम तक कोरोना के केस 85 तक पहुंचे थे, और अब यह संख्या 100 से ज्यादा हो गई है. यानी पिछले कुछ घंटों में संख्या काफी बढ़ी है.
दिल्ली में कोरोना के 7 केस सामने आए हैं. यहां एक मरीज की मौत हुई है जबकि एक मरीज ठीक हो गया है. हरियाणा में अब तक 14 केस, केरस में 19 केस और 3 मरीज ठीक, राजस्थान में 4 केस और 1 मरीज ठीक, तेलंगाना में इकलौता मरीज ठीक, यूपी में 12 केस और 5 मरीज ठीक, लद्दाख में 3 केस, तमिलनाडु में एक केस और आंध्र प्रदेश में एक केस सामने आया है.