रेलमंत्री पीयूष गोयल ने परियोजनाओं की समीक्षा की

वाराणसी
रेल व वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज वाराणसी में आयोजित बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की । बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री ललित चन्द्र त्रिवेदी, उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री राजीव चौधरी,डीजल इंजन रेल कारखाना (DLW) के महाप्रबंधक श्री यशपाल सिंह , पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल,मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक को सम्बोधित करते हुये रेल व वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मंडुवाडीह एवं वाराणसी स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर विकास कार्यों को समय से पूरा किया जाय । उन्होंने वाराणसी क्षेत्र में रेल ट्रैक व स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया को साफ-सुथरा रखा जाय तथा कूड़ा-कचरा को निर्धारित स्थान पर ही निस्तारित किया जाय, जिससे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को सुखद अनुभव हो। रेल मंत्री ने नानपारा-मैलानी रेल खण्ड पर पुनः रेल संचलन शुरू करने हेतु निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि वाराणसी क्षेत्र में स्टेशनों पर एयरपोर्ट की भाँति लाइटिंग सुविधा उपलब्ध करायी जाय । उन्होंने गाड़ियों के समयपालन में सुधार लाने और कोचों का रख-रखाव बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया । उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु उठाये गये कदमों की सराहना की ।
आज DLW, उत्तर, तथा उत्तर पूर्व रेलवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रेलवे में सुरक्षा, सफाई, समयपालन, सुविधा, तथा रखरखाव के कार्यों की समीक्षा की।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 14, 2020
अधिकारियों को चल रहे प्रोजेक्ट्स के साथ ही सुरक्षा तथा अन्य कार्यों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये। pic.twitter.com/WiKmip7mmy
Shri Piyush Goyal, Hon'ble Minister of Railways held a Review Meeting with General Manager Northern Railway on performance of NR at Varanasi today. pic.twitter.com/XnAt8ETxu5
— Northern Railway (@RailwayNorthern) March 14, 2020
श्री गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सभी आवश्यक कदम उठाये जांय ताकि इसका फैलाव न हो। उन्होंने कोविड-19 वायरस पर फिल्म चलाने का निर्देश दिया और रेलवे पर खोली गई हेल्प लाइनों के माध्यम से पीड़ितों को सुविधायें उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया ।
श्री गोयल ने विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण की परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने पार्सल ट्रेन सेवा प्रारम्भ करने का अधिकारियों को निर्देश दिया ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी