Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों और सचिवों को कोरोना वायरस की पहरेदारी का जिम्मा दिया

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों और सचिवों को कोरोना वायरस की पहरेदारी का जिम्मा दिया
X

आजमगढ़

ग्रामीण क्षेत्रों में नोवल कोरोना वायरस की पहरेदारी का जिम्मा जिलाधिकारी एन पी सिंह ने अब ग्राम प्रधानों और सचिवों को दिया है। जिलाधिकारी ने संक्रमण जैसी कोई भी स्थिति अभी तक नहीं है लेकिन क्योंकि जनपद से ज्यादा संख्या में लोग विदेशों में रहते हैं इसलिए एहतियातन प्रशासन ने सभी ग्राम प्रधान और ग्राम सचिवों को सचेत कर दिया है की उनके क्षेत्र में बाहरी देशों से आने वाले नागरिकों को अस्पताल पहुंचाकर वह उनकी सेहत की जांच कराएंगे। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों का आह्वान किया है कि यदि आप के गांव या क्षेत्र में किसी भी नागरिक के बाहर के किसी देश से आने की सूचना मिले या जानकारी में आए तो तत्काल उसकी सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजकर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की अनिवार्य रूप से जांच करा ली जाए। साथ ही इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थिति संक्रामक रोग नियंत्रण यूनिट को भी तत्काल दे दी जाए। भीड़ से बचने के लिए जिले के सभी स्कूल व कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद कर दिया गया है। जिससे इसके संक्रमण को रोका जा सके। मंडलीय, जिला, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी जांच की व्यवस्था की गई है। तनिक भी संदेह होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभावित को भेजकर उसकी जांच कराया जाना अति आवश्यक है। डीएम के आदेश के क्रम में डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने सभी ग्राम प्रधानों को अवगत कराने की जिम्मेदारी समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दी है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it