युवक ने कनपटी में गोली मारकर की आत्महत्या

आजमगढ़
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लहुवा कला गांव में शुक्रवार की रात युवक ने अपने कमरे में स्वयं की कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया। परिजनों ने आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक वेद प्रकाश सिंह (35) पुत्र नरेंद्र सिंह स्नाकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश काफी दिनों से कर रहे थे। वे दो भाइयों में छोटे थे। बड़े भाई ज्ञान प्रकाश सिंह गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। वेद प्रकाश की एक बहन भी है। उनके पिता एसबी इंटर कालेज लहुवा कला में लिपिक के पद से रिटायर हुए हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि सरकारी नौकरी न मिलने से वेद प्रकाश कुछ दिनों से डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। शुक्रवार की रात भोजन करने के उपरांत वे मकान के ऊपरी मंजिल पर स्थित कमरे में सोने के लिए चले गए। परिवार के भी सदस्य घर में सो रहे थे। रात लगभग बारह बजे वेद प्रकाश ने कमरे के अंदर कनपटी में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग भी आ गए। उन्होंने दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। परिजनों की सूचना पर देवगांव कोतवाल के साथ ही पल्हना चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर रक्तरंजित हालत में वेद प्रकाश का शव पड़ा था। पास में ही तमंचा भी पड़ा था। पुलिस ने तमंचा कब्जे में ले लिया। वेद प्रकाश अविवाहित थे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़