Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आत्महत्या के लिये नदी मे कूदी वृद्धा को पुलिस ने बचाया

आत्महत्या के लिये नदी मे कूदी वृद्धा को पुलिस ने बचाया
X

इटावा


आज एक 60 वर्षीय वृद्धा मार्ग श्री पत्नी यशवीर सिंह निवासी भिंडवा कला थाना सहसो अपने पारिवारिक कलह के कारण थाना बढ़पुरा क्षेत्र अंतर्गत चंबल पुल से नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की गई।

नदी मे वृद्धा के कूदने पर पुलिस पिकेट पर मौजूद पुलिस टीम के उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार एवं कॉस्टेबल रवि देव ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्काल नदी में घुस कर बचा लिया गया।पुलिस टीम के इस कार्य से आम जनता ने की भूरी भूरी सराहना।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस टीम के तीनो व्यक्तियों को 5000-5000 हजार रु पुरस्कार की घोषणा की।

रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह

Next Story
Share it