बर्बाद हुई फसल तो किसान झूल गया फाँसी के फंदे पर

मीरजापुर
शुक्रवार की देर रात्रि में जिले में चक्रवात ने किसानों के फसलों के ऊपर जमकर तबाही मचाया जिससे फसलें जमींदोज हो गयी । पूरे जिले में 15 लोगो की मौत हो गयी और 42 लोग घायल हो गए । 71 बकरियों की मौत हो गयी 21 गायों की मौत हो गयी। पक्षियों की गिनती नही है लेकिन भयानक तबाही मची हुयी थी। इसी बीच एक किसान को सदमा पहुच गया वह सदमा बर्दास्त नही कर सके फाँसी के फंदे से झूल गए। यह मामला जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव के किसान हेमंत कुमार सिंह उम्र 52 वर्ष पुत्र बैजनाथ सिंह ने फसल की तबाही का खौफनाक मंजर देखकर अपनी खून पसीने की तबाही नही बर्दास्त कर पाए और उन्होंने अपने छत की कुंडी से रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया । वही परिजनों ने फाँसी लगा देख रोने बिलखने लगे। इस घटना को सुनकर धीरे धीरे गाँव के लोग इकट्ठा हुए। परिजनों की सूचना पर पहुचे थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर