Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कोरोना से बचाव को लेकर पालिका ने चलाया अभियान

कोरोना से बचाव को लेकर पालिका ने चलाया अभियान
X


बिलारी। कोरोना वायरस की दहशत के कारण नगर पालिका परिषद ने विशेष सफाई अभियान चलाया। जिसके तहत जगह-जगह कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया। कई टीमें सफाई अभियान में लगी रही।

शनिवार को नगर पालिका परिषद की ओर से विशेष सफाई अभियान चला। जिसके तहत हाईवे पर कोरोनावायरस से बचाव के लिए नालों व नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव जोर शोर से कराया गया। इसके साथ ही कई टीमें हाईवे पर सफाई करते हुए दिखाई दी। पालिकाध्यक्ष ज्योति सिंह ने बताया कि विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। जिसके तहत सफाई के साथ ही कीटनाशक आदि का छिड़काव भी कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को निर्देश दिए कि वह अपने आसपास क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई भी रखें ताकि कोरोना जैसे वायरस से बचाव हो सके। वहीं पालिका कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए कि वह जल्द ही विशेष सफाई अभियान को लेकर रणनीति तय करें। ताकि रोग हावी ना हो पाए । फागिंग के भी निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it