Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अल्बर्ट आइंस्टीन ने प्रकाश विद्युत उत्सर्जन की खोज

अल्बर्ट आइंस्टीन ने प्रकाश विद्युत उत्सर्जन की खोज
X


बिलारी।तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में वंदना प्रहर में प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने सापेक्षता का सिद्धांत देने वाले महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के विषय में विस्तार से बताया।

शनिवार को विद्यालय प्रार्थना के बाद शासन के निर्देश पर कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के सापेक्ष में विद्यालय में 22 मार्च तक का अवकाश घोषित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने प्रकाश विद्युत उत्सर्जन की खोज करने वाले महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के विषय में बताया कि उनका जन्म 14 मार्च 1879 में तत्कालीन जर्मन साम्राज्य के उल्म शहर में हुआ था। उनकी गणित और भौतिक विज्ञान में विशेष रूचि थी। सापेक्षता , कौशिकगति,आव की ब्राउनियन गति समेत कई योगदान रहे । उन्हें प्रकाश विद्युत उत्सर्जन की खोज के लिए 1921 में नोबेल पुरस्कार दिया गया।1914 से 1932 तक वर्जिन में रहकर देश सेवा की।हिटलर की यहूदियों के प्रति घृणा देख अमेरिका से चले गए और 18 अप्रैल 1955 में उन्होंने प्रिंसटन के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दौरान मुख्य रूप से शंकरलाल, आबिद हुसैन, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार ,आदित्य राघव, राखी गोस्वामी आदि सहित मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it