Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गौरी शंकर मंदिर पर हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन

गौरी शंकर मंदिर पर हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन
X


बिलारी। नगर के स्टेशन रोड स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादाद में लोग होली मिलन समारोह में पहुंचे। इस दौरान बोलते हुए वक्ताओं ने होली मिलन समारोह का महत्व बताया।

शनिवार को स्टेशन रोड के श्री गौरी शंकर मंदिर पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादाद में क्षेत्र की महिलाएं पहुंची। कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने होली मिलन जैसे समारोह का महत्व बताया। कहा कि होली मिलन जैसे कार्यक्रम से आपसी प्रेम व सौहार्द बढ़ता है।सभी को आपस में त्योहार मिलजुलकर मनाने का आह्वान किया गया। मंदिर के ट्रस्टी शरद चंद्र अग्रवाल ने लोगों से आह्वान किया कि वह आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ रहे। इस मौके पर सभी को चंदन का तिलक भी लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित दिनेश शर्मा, पंडित पुष्पेंद्र पाराशरी, दिनेश कुमार प्रजापति, शरद चंद्र अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, नरेंद्र चंचल, अजय राठी ,सूरज शर्मा ,मुन्ना ठाकुर, सुनील गुप्ता ,मीरा अग्रवाल, सुचित्रा अग्रवाल,उर्मिला सिंघल, सुषमा सिंघल,शारदा राठी, गीता शर्मा, नीलम शर्मा, शिप्रा शर्मा ,मीना श्रीवास्तव आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it