कृषि विज्ञान केंद्र पर बागवानी मिशन के तहत हुई जनपद स्तरीय संगोष्ठी

फल व सब्जी के माध्यम से किसानों को आय में वृद्धि के बताएं उपाय
बिलारी। कृषि विज्ञान केंद्र में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दो दिवसीय जनपद स्तरीय संगोष्ठी व मेले का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन उप निदेशक उद्यान मुरादाबाद मंडल ने किया। इसके अलावा भारी तादाद में किसानों ने मेले में भाग लिया।
शनिवार को हुई संगोष्ठी में बोलते हुए जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र बिलारी के वैज्ञानिक डॉ मोहन सिंह ने फसलों में पोषक तत्वों की उपयोगिता व संतुलित प्रयोग के बारे में जानकारी दी। डॉ सुखदेव सिंह ने फल व सब्जियों के माध्यम से पोषण सुधार के अलावा आय में वृद्धि के बारे में जानकारी दी। बोलते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उप निदेशक उद्यान मुरादाबाद मंडल श्याम कुमार गुप्ता ने सभी किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर उपयोग व जल संरक्षण पर संचालित को सिंचाई पद्धति की स्थापना, जोकि 80 से 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा अनेकों वैज्ञानिकों ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर उपयोग करके सूक्ष्म सिंचाई पद्धति की स्थापना से अधिक जल संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान रघुपति सिंह ने मंच पर आकर अपने अनुभवों को कृषकों से साझा भी किया। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार सिंह के अलावा चार सौ से अधिक क्षेत्र के किसान मौजूद रहे ।सभी को अनेकों योजनाओं के बारे में जानकारी से संबंधित पुस्तिका भी दी गई।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद