Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पालतू गाय के हमले से महिला घायल

पालतू गाय के हमले से महिला घायल
X


बिलारी। क्षेत्र के गांव मकरंदपुर मैं पालतू गाय ने महिला को सींग मार कर घायल कर दिया। महिला गाय का गोबर उठा रही थी। इसी दौरान पालतू गाय ने महिला पर हमला बोला ।जिससे परिजन तत्काल ही एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लेकर आए।जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है।

शनिवार को गांव निवासी किसान छत्रपाल की पत्नी मंजू अपनी पालतू गाय के गोबर की सफ़ाई कर रही थी। तभी अचानक गाय ने उसे सींग मारकर घायल कर दिया। किसी तरह से हमलावर गाय से महिला को बचाया गया बाद में आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it