महिला चिकित्सा अधिकारी ओपीडी से गायब मरीज परेशान
BY Anonymous14 March 2020 3:51 PM GMT

X
Anonymous14 March 2020 3:51 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला विंग में दोपहर एक बजे तक महिला चिकित्सा अधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण मरीजों की भीड़ लग गई, इंतजार करते मरीजों का सब्र जवाब दे गया तो उन्होंने हंगामा काटा इसकी सूचना पंजीकरण कर रहे कर्मचारी ने सीएमएस को दी तब उन्होंने दूसरी महिला चिकित्सक डॉ जय श्री को भेजकर मरीजों का परीक्षण कराया। सीएमएस ने बताया कि डॉ श्वेतांबरी त्यागी की ड्यूटी थी उनके ओपीडी में नहीं पहुंचने स्पष्टीकरण लिया जा रहा है।
...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story