फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने वाले आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी
थाना कैण्ट पर वादी रविकुमार पुत्र रामनरायन सोनकर, निवासी सीवो, थाना चौबेपुर, वाराणसी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अनुराग पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय, निवासी जनवाडीह खुर्द, थाना फूलपुर प्रयागराज, वर्तमान पता- बोर्ड आफिस कालोनी माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय, प्रथम फ्लोर टाइप-3 पहाड़पुर, थाना कैण्ट वाराणसी नौकरी दिलाने के नाम पर हमसे और हमारे साथियों शुभम सोनकर से साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख रुपये व मुकेश सोनकर,राकेश सोनकर व अजय सोनकर से दो-दो लाख रुपये लिये तथा मुझे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर बोर्ड आफिस में फर्जी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाया तथा कुछ साथियों को टीईटी परीक्षा का ज्वाइनिंग लेटर दिया । बाद में पता चलने पर जब हम लोग पैसा मांगने लगे तो जतिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगा । वादी उपरोक्त के तहरीर पर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 261/2020 धारा406/420/467/468/471/504/506/120बी भादवि व 3(2)(v) sc/st act पंजीकृत कर आज दिनांक 14.03.2020 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल OPPO RENO 2-Z, मो0 नं0 6392872691 बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना कैण्ट पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अनुराग पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय निवासी उपरोक्त को घटना के सम्बन्ध में पूछताछ हेतु थाना बुलाया गया था । जिसकी पूछताछ क्षेत्राधिकारी कैण्ट द्वारा किया गया तो अनुराग पाण्डेय ने बताया गया कि साहब मेरे दोस्त वीरेन्द्र दुबे पुत्र अवधेश कुमार दुबे, निवासी ग्राम तिवारीपुर, थाना करण्डा, गाजीपुर, के साथ मिलकर पैसो की लालच में आकर रवि सोनकर व शुभम सोनकर से यूपी बोर्ड में नौकरी दिलाने के लिये पैसा लिया था । वीरेन्द्र दुबे फर्जी डाक्यूमेन्ट तैयार कर दिए तथा मुकेश सोनकर व राकेश सोनकर , अजय, नेहा,से यूपी टीईटी के लिए पैसा लिए तथा फर्जी कागज दिया गया । तथा रवि सोनकर को बोर्ड कार्यालय वाराणसी में हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी बनवाया जिससे यह बात सही मानी जाये । अनुराग पाण्डेय के मो0नं0 6392872691 को साईबर सेल वाराणसी के माध्यम से खुलवाकर वाट्सएप चैटिंग व वीडियो कालिंग को देखा गया तो घटना से सम्बन्धित तमाम साक्ष्य पाये गये जिसका विवरण सीडी में अंकित किया जायेगा । अनुराग पाण्डेय उपरोक्त के आधार पर वीरेन्द्र दुबे पुत्र अवधेश कुमार दुबे, निवासी ग्राम तिवारीपुर, थाना करण्डा, गाजीपुर के घर दविश दिया गया पर नही मिले ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:- अनुराग पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय, निवासी जनवाडीह खुर्द, थाना फूलपुर प्रयागराज, वर्तमान पता- बोर्ड आफिस कालोनी माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय, प्रथम फ्लोर टाइप-3 पहाड़पुर, थाना कैण्ट वाराणसी ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ कैण्ट मुश्ताक अहमद व उनकी पुलिस टीम ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी।