बरही कला: नहर में मिली अधेड़ की लाश

वाराणसी/पिंडरा।
फुलपुर थाना क्षेत्र के जनपद सीमा के अंतिम छोर पर स्थित बरही कला के शारदा सहायक नहर में शनिवार की सायँ 5 बजे एक अधेड़ का शव एक जूट के बोरे में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव किसी तरह नहर से बाहर निकाला।
बताया जाता है कि जौनपुर जिले से होकर फुलपुर थाना क्षेत्र में बहने वाली उक्त शारदा सहायक नहर से बहते हुए एक शव बरही कला गांव स्थित पुलिया के पास बहती दिखी। पुलिया से गुजरने वाले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर फूलपुर सनवर अली ने बताया कि बुरी तरह सड़ चुके क्षत विक्षत शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। उक्त अधेड़ का शव एक हफ्ते पूर्व की लग रही थी। उसके मुंह का किसी वजनी वस्तु से कूच दिया गया था। वही शरीर पर पहने कपड़े सड़ गए थे। उसके पैर कपड़े से बांधा गया था।
इंस्पेक्टर के मुताबिक क्रीम रंग का शर्ट, अंडरवियर व लुंगी पहने अधेड़ की लाश 8 दिन पूर्व की है। पूरी लाश एक बोरे में मिली।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी