प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन कि 'मेरी काशी' उनका काशी के प्रति भावनात्मक लगाव को दर्शाता है- योगी आदित्यनाथ

वाराणसी
काशी, अयोध्या, मथुरा के सनातन परंपरा धरोहरों को नयी पहचान के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है- मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी
प्रदेश में गत 3 वर्ष में 30 लाख परिवारों को आवास व 2 करोड़ 61 लाख घरों में शौचालय बनाये गए
युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु हर जिले में युवा हब बनेगा
पूर्वांचल, गंगा व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे से प्रदेश की अर्थव्यवस्था उचाई पर पहुंचेगी
काशी शिक्षा, चिकित्सा व रोड, वाटर वे तथा एयरवे कनेक्टिविटी का हब बन चुका है
आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व पुरातन भाव के साथ काशी नवीन तकनिकी, सुविधा व साधनों से नयी उचाइयां छू रही है
भारत आने वाले विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों को काशी दर्शन की उत्कंठा होती है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय एक होटल के सभागार में मिशन विकास काशी-प्रयागराज, नया भारत, नया उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप संबोधित करते हुए कहा कि काशी अध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी है। पूरा भारत काशी की प्राचीनता, आध्यात्मिकता, धरोहरों पर गौरवान्वित महसूस करता है। काशी की प्राचीन पुरातन परंपराओं के साथ काशी आधुनिकी की दौड़ में भी देश दुनिया में स्थान बनाये हैं। जिसका काशीवासी निरंतर हिस्सा बने हुए हैं। हर कालखंड में पुरातन काया बनाये रखकर एक नये कलेवर में प्रवेश से आगे बढ़ रही है काशी। सम-विषम परिस्थितियों में की यात्रा देश समाज के लिए मंगलकारी रही है। काशी का प्रतिनिधित्व देश के लोकप्रिय नेता पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है। पीएम अपने संबोधन 'मेरी काशी' से करते हैं। यह उनकी भावनात्मक लगाव को दर्शाता है। पीएम के मुख से शब्द 'मेरी काशी' यह उनके काशी के लगाव भाव सहित बहुत कुछ कह देता है। काशी को पुरातन परंपरा बनाये रखते हुए नवीन प्रक्रिया जिसमें साधन व सुविधाओं का समावेश कर जोड़ने का कार्य हुआ है। काशी को सड़कों से जोड़ने, धर्मस्थल, गंगा घाटों के पुनरुद्धार, शिक्षा व स्वास्थ्य में हब के रूप में विकसित करने, ऊपर झूलते बिजली तारों को अंडर ग्राउंड करने, दीवारों पर वॉल पेंटिंग व वाटर वे, एयर वे से कनेक्टिविटी कर काशी विकास की ऊंचाई छू रहा है। पीएम ने दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों को भी काशी से जोड़ने का काम किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई विकास एवं दुनिया में बढ़ती काशी की लोकप्रियता को काशी वासियों ने भी अनुभव किया है। इससे हम सभी को गौरव की अनुभूति होती है।
सीएम योगी ने कहा कि उनके समय में हर क्षेत्र में रिकॉर्ड कार्य हुए हैं। बुनियादी विकास, यूपी की पहचान वाले कार्यक्रम का तेजी से आगे बढ़ाया गया है। अयोध्या, काशी, मथुरा के सनातन परंपराओं, धरोहरों को नई पहचान के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। काशी में देव दीपावली, शिवरात्रि, अयोध्या में रामनवमी, दीपोत्सव, मथुरा बरसाना में रंगोत्सव, जन्माष्टमी के उत्सवों को सरकार ने अति लोकप्रियता से जोड़कर इन प्राचीन विरासतों को आगे बढ़ाने का काम किया है। इसमें पर्यटन की संभावनाएं विकसित हुई हैं। गत 3 वर्षों में हुए कार्यों से आज देश में आने वाले पर्यटकों में सबसे बड़ी संख्या यूपी में आने की है। प्रयागराज ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कुंभ दुनिया का इवेंट बन गया। कुंभ में पहले गंदगी, भगदड़, दुरव्यवस्था जैसी गलत धारणाएं इस बार के कुंभ में बदलकर सुव्यवस्था, सुरक्षा, सफाई में बदली दिखाई दी। कुंभ में बेहतर व्यवस्था देख अंतरराष्ट्रीय स्तर की डेढ़ दर्जन संस्थाएं इस बार शोध कर रही है कि इतने बड़े आयोजन को अच्छे तरीके से संपन्न किया गया। इस बार कुंभ में 25 करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है।
सीएम योगी ने कहा कि आस्था की प्रतीक मां गंगा के प्रति माननीय पीएम की तड़पन उनकी जुबानी कि 'मां गंगा ने बुलाया है' के शब्द व आज गंगा की निर्मलता उनके भाव को दर्शाता है। पहले गंगा में स्नान करना व आचमन करना मुश्किल था। आज वह स्वयं व मॉरीशस के पीएम ने गंगा मैं स्नान किया व आचमन किया। कानपुर का सीसा मऊ नाला, जाजमऊ का इनफ्लूएंट जो दशकों से गंगा में गिरते थे। आज एक बूंद भी इनका लिक्विड गंगा में नहीं जा रहा है। यह पीएम की 'नमामि गंगे' योजना के परिणाम है।
सीएम ने कहा कि अब किसानों को फसल नुकसान होने पर तत्काल क्षतिपूर्ति होती है। गत दिवसों में 8.45 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि में फसल का अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से नुकसान हुआ जो 2 दिन में किसान के खाते में क्षतिपूर्ति भेज दी गई। योगी ने पूर्व वर्षों के सापेक्ष तुलना करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में 30 लाख परिवारों को आवास दिए गए। जबकि 2017 से पूर्व 3 वर्ष में मात्र 10 हजार आवास बने थे। इसी प्रकार 2017 से पहले 3 वर्ष में 33 लाख लोगों को शौचालय बने थे। जबकि 2017 के बाद 3 वर्ष में 2 करोड़ 61 लाख शौचालय बने हैं। वर्तमान सरकार के गत 3 वर्ष में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं। यह परिवर्तन दिख रहा है।
पीएम मोदी भी सरकार ने देश में 11 करोड़ शौचालय, 3 करोड़ परिवारों को आवास, 8 करोड़ परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन, 4 करोड़ घरों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत में 5 लाख की चिकित्सा सुविधा से आच्छादित किया जा चुका है। सभी योजनाएं बिना जाति, धर्म के भेदभाव व बिना सिफारिश केवल जरूरतमंद, असहाय, गरीब पात्रा को उपलब्ध कराई गई है।
इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़े कार्य हो रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की योजनाओं पर कार्य हो रहा है। इसमें यूपी की देश के विभिन्न प्रांतों से कनेक्टिविटी बढ़ेंगे। रोजगार सृजन होंगे। यूपी की अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी होगी। वर्ष 2014-15 में यूपी में प्रति व्यक्ति सालाना आय 42 हजार रूपये थी जो आज 70 हजार रुपए प्रति व्यक्ति हो गई है। वर्ष 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की तरफ हम बढ़ रहे हैं। काशी में पहला इनलैंड वॉटरवे बना। मल्टी मॉडल टर्मिनल बना। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इस वर्ष के अंत तक चालू करने तथा 21 नवंबर तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाने पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। यूपी में बेहतर एयर कनेक्टिविटी की गई है। पहले दो शहर हवाई रास्ते से जुड़े थे। आज 8 एयरपोर्ट कार्यरत है तथा 11 पर काम चल रहा है। जेवर सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। दुनिया की सबसे बड़ी 100 परियोजनाओं में एक जेवर एयरपोर्ट परियोजना है। 4 शहरों में मेट्रो चल रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में 1947 से 2017 तक 18 प्राइवेट यूनिवर्सिटी थी। वर्तमान सरकार में 3 वर्ष में 28 निजी यूनिवर्सिटी को एक साथ अनुमति दी गई। 8 नये राजकीय यूनिवर्सिटी बनेंगे। जिनके बजट का प्रावधान कर दिया गया है। कृषि क्षेत्र में किसानों की आय दोगुनी करने पर कार्य हो रहा है। किसानों को नई तकनीक से जोड़ा गया है। कृषि, सिंचाई, फसल बीमा आदि लागू है। बेसिक शिक्षा में 1.80 करोड़ छात्रों को निशुल्क किताबें, स्वेटर, जूता, यूनिफार्म दिए जा रहे हैं। नकल विहीन परीक्षा की व्यवस्था की गई है। युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। पढ़ाई के दौरान ही अप्रेंटिस में कंपनियों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ 2500 रूपये स्टाइपेंड की भी व्यवस्था की गई है। हर जनपद में युवा हब बनेगा। काशी नई ऊंचाई छू रहा है। आध्यात्मिक, सांस्कृतिक स्वरुप काशी विश्वनाथ धाम 183 वर्षों बाद जनमानस की आस्था व भाव के साथ देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम के किए गए हर सनातन धर्मी के लिए गौरव की बात है। 67 पुरातन मंदिर जो दबे थे, निकलने पर उनका पुनरुद्धार हो रहा है। वर्ष 1916 में राष्ट्रपिता गांधी जी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में सफाई व व्यवस्थाओं पर जो टिप्पणी की थी, उसे 100 वर्षों बाद देश के पीएम मोदी ने स्वच्छता मिशन, सुशासन, गंगा के निर्मली करण के द्वारा जो उत्कृष्ट कार्य हुए वह गांधी जी के सपनों को साकार करता है। अभी हाल में श्रीलंका के प्रधानमंत्री का काशी भ्रमण पर यहां की प्रशंसा में किए गए ट्वीट काशी की नई पहचान हो रहे हैं।
इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन करने के पश्चात श्री काशीविश्वनाथ कोरिडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
तत्पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर 75 जनपदों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। 24 प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क भी है और हर परिस्थिति का सामना करने के लिए हम लोग तैयार हैं। सीएम ने कहा कि हमारी यह अपील होगे कि इसके नाम पर अफवाह न फैलाया जाए। इसके लिए सतर्कता और सावधानी आवश्यक है। लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी