सरकार द्वारा बहुप्रचारित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिया जाये

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का आंकलन कराकर प्रदेश सरकार अविलम्ब मुआवजा दे: पूर्वांचल किसान यूनियन
वाराणसी
राजातालाब सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शनिवार को आराजी लाइन क्षेत्र के किसानों के बीच पहुंचकर ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान का जायजा लिया, इस दौरान किसान बहुत ही पीड़ा में दिखे। हवा और बारिश तथा ओलावृष्टि से गेहूं, चना, सरसों की फसलो सहित सब्ज़ियां भी गिर गये हैं, आम की फसल भी बर्बाद हुई है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बर्बाद हुई फसलों के निरीक्षण के उपरान्त किसानों से बातचीत करते हुए ढांढस दिलाया कि आपकी फसलों के बर्बादी की भरपायी करने के लिए हम सरकार से हर स्तर पर पूरा प्रयास करेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पूरी फसल बर्बाद हो गयी है। पिछले समय भी ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हुई थी सरकार ने उसे संज्ञान में नहीं लिया। आज किसान दुःखी और हताश, निराश है, रोजाना आत्महत्या करने को मजबूर है। उन्होने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का आंकलन कराकर तुरन्त किसानो को आर्थिक मुआवजा देना सुनिश्चित करे जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिल सके। पूर्वांचल पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगीराज सिंह पटेल ने कहा कि सरकार की बहुप्रचारित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जिसमें कई निजी बीमा कम्पनियां किसानों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा प्रीमियम किश्त के रूप में एकत्र करती हैं और सीधे बैंक से किसानों के खाते से काट लेती हैं अब जब हमारे उ0प्र0 का किसान बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि और आंधी से अपनी फसलों की बर्बादी से परेशान है और सदमें में है ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी तत्काल मुआवजा दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चत की जाए।इस दौरान योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, सेवालाल पटेल, महेंद्र राजभर, नियामत अली, राहुल, शनी, दिनेश पाल, शुभम, बुद्धू पाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी