आजमगढ़ जिले में भी कोरोना वायरस की दस्तक
एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस से हडकम्प मचा हुआ है, वही आजमगढ़ जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। आजमगढ़ जिले के चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल ( मिनी पीजीआई ) में एक संदिग्ध मरीज के पहुंचने से अस्पताल में हडकम्प मच गया। डाक्टरों ने मरीज के सैम्पल को जांच के लिए भेज दिया है और उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है । अस्पताल प्रशासन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में ही रहेगा।
जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक युवक टर्की के स्टील प्लांट में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत था। होली की छुटटी लेकर वह सात मार्च को वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। जहां उसकी स्क्रीनिग हुई लेकिन सबकुछ निगेटिव आया। एयरपोर्ट पर उसे सलाह दी गई कि यदि 14 दिन के अंदर सर्दी, खांसी या बुखार होता है तो हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें उसे हेल्पलाइन नंबर देकर घर जाने दिया गया। घर आने के बाद उसे 11 मार्च को सर्दी, खांसी और बुखार आने पर युवक ने हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क किया। जिसके बाद उसे हेल्प लाइन से बताया गया कि वह चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल (मिनी पीजीआई) में जाकर अपनी जांच कराये। जिसके बाद युवक मिनी पीजीआई पहुंचा। टर्की से आने और कोरोना से मिलते लक्षण को देख अस्पताल में हडकम्प मच गया। डाक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच के लिए सैंपल को भेज दिया है। उसे किसी से भी मिलने पर रोक लगा दी है। डॉक्टर का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही उसे घर जाने दिया जायेगा।
परिजन
रिपोट :- राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़