Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सात पिस्टल और 14 मैगजीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

X

खबर यूपी के चन्दौली जनपद से है। जहां एक पुलिस तस्करों पर नकेल कसने के लिए लाख प्रयास कर रही हो, लेकिन बदलते वक्त के साथ साथ तस्कर भी अपने तस्करी करने के कार्य में काफी परिवर्तन ला चुके हैं,तस्कर अपनी सुरक्षा के लिए तमाम हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं तभी तस्कर पुलिस की ड्रेस में तस्करी की घटना को अंजाम देते हैं,तो कभी फर्जी मीडिया कर्मी बनकर तस्करी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं ताजा मामला पीडीडीयू जंक्शन का है जहां जीआरपी टीम प्लेटफॉर्मो व ट्रेनों में संदिग्ध व अपराधियो की धर पकड़ के लिये चेकिंग अभियान चला रही थी,इसी दौरान पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने एक हथियार तस्करी करने का भंडाफोड़ करतेे गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उनके पास से 32 बोर के सात केन्ट्री मेड़ पिस्टल व 14 मैगजीन बरामद किये है।पुलिस के गिरफ्त में आया यह शख्स वाराणसी कम रहने वाला है और इस शख्स के ऊपर वाराणसी जनपद के विभिन्न थानों में हत्या व गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं। यह हथियारों की खेप को सुल्तानगंज से प्रयागराज ले जा रहा था। हैरत की बात यह है कि पुलिस इस शख्स को जब पकड़ा तो यह शक्स ने पुलिस को पत्रकारिता का कार्ड दिखाकर पुलिस पर पत्रकारिता की धौस जमाना शुरू कर दिया।

दरसल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुये जीआरपी टीम के द्वारा ट्रेनो व प्लेटफार्मो पर संदिग्ध व्यक्तियो, शरारती तत्व व तस्करो के खिलाफ चेकिंग अभियान चला कर रही थी जीआरपी के जवानों ने प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर पहुँची तो वहां पर पूर्व से खडा यह ब्यक्ति दिखायी पडा ।पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से बचने के चक्कर में युवक उक्त स्थान से फरार होने की कोशिश करने लगा युवक को भागता देख पुलिस को शक हुई और कुछ ही दूरी पर पीछा कर पकड़ लिया और उसे प्रारंभिक पूछताछ करना शुरू कर दिया पूछताछ के दौरान पुलिस को संतुष्ट जवाब ना मिलता देख पुलिस ने युवक के सामानों की जामा तलाशी लेना चाहा तो युवक ने अपने आपको एक खबरिया चैनल का कैमरामैन का कार्ड दिखाते हुए उल्टे पुलिसकर्मियों पर ही अपना धौस दिखाना शुरू कर दिया लेकिन पुलिसकर्मियों के आगे उसकी एक ना चली पुलिस ने उसके सामानों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 7 कंट्री मेड पिस्टल व 14 मैगजीन बरामद हुई। पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने लाकर थोड़ी पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की तो कुछ ही पल में युवक टूट गया उसने अपना नाम मनीष पांडे निवासी वाराणसी जनपद का बताते हुए उसने आ गई अभी बताया कि हम यह हथियारोंं की खेत सुल्तानगंज से लेकर मुरादाबाद जा रहे थे जहांं इसका प्रयोग अपराधिक घटनाओं को दिए जाने के लिए करना था पुलिस ने थोड़ी और कलाई से पूछताछ की तो उसने यह बताया कि हत्या, लूट सहित लगभग दर्जन भर मामले हमारे ऊपर दर्ज हैं ।


Next Story
Share it