Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री, शहर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री, शहर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण
X

वाराणसी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँच चुके हैं। उनका हेलीकाप्टर वाराणसी पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरा। जहाँ उनका आला अधिकारियों और राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी,विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह व हिंदू युवा वाहिनी के अम्बरीश सिंह भोला समेत अन्य लोगो ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया।

पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री सीधे शहर के होटल गेटवे द ताज पहुंचे हैं, जहां एक अखबार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद

मुख्यमंत्री अपने इस दौरे पर सर्किट हॉउस में आला अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों संग अहम् बैठक करेंगे साथ ही शहर में चल रही विकासपरख योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री को शुक्रवार रात ही वाराणसी पहुंचना था पर खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री आज सुबह वाराणसी पहुंचे हैं।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it