लखनऊ में सीएए के विरोध में हिंसा करने के इन 27 आरोपितों पर गैंगेस्टर

लखनऊ, । सीएए और एनआरसी के विरोध की आड़ में राजधानी में हिंसा फैलाने के मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपितों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक, उपद्रव के 27 आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही की गई है। इनमें कई आरोपित नामजद हैं, जबकि कुछ के नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आए थे।
एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि 19 दिसंबर को गैंग लीडर मोहम्मद ताहिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस चौकी सतखंडा, फारूखी मस्जिद कासिम अली पुलिया और हुसैनाबाद समेत अन्य सरकारी संस्थानों में तोडफ़ोड़ की थी। इस दौरान लूटपाट और आगजनी कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए चौकी में आग लगा दी थी। इस घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई थी और कानून व्यवस्था प्रभावित हुई थी। पुलिस ने ठाकुरगंज थाने में एफआइआर दर्ज किया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को गैंग लीडर समेत 27 आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की।
ये लोग हैं शामिल
आराेेपितों में मोहम्मद ताहिर, गुड्डू, युसूफ, नदीम, हसन, तारिक, अनस, खलीक, मोहसिन, इमरान, असलम, इकलाख, मोहम्मद आलम, साहिल, अली तारिक, मोहम्मद बिलाल, इरशाद, इमरान, नयाब, अयाज अली, मोहम्मद सलमान, अल्लू, मुख्तार, अब्दुल बसर, इरशाद, रेहान और मोहम्मद अनस शामिल हैं। सभी आरोपितों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।