प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया

आजमगढ़
आजमगढ़ के मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था । जिसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के गांव से 20 से अधिक महिलाएं नसबंदी हेतु आई थी लेकिन ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर समय पर न आने साथ अभिभावकों में काफी आक्रोश था । तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें आशाओं के सहयोग से 20 से अधिक महिलाएं नसबंदी कराने हेतु पहुंची और टीका जांच करवा कर इंतजार करने लगी लेकिन जब शाम 6:00 बजे और डॉक्टर टीम पहुंची तो महिलाओं साथ आए हुए अभिभावकों में काफी आक्रोश व्यक्त किया उन्होंने मांग की कि ठंड का मौसम है और 6:00 बजे ऑपरेशन होगा तो 8:00 से 9:00 बज जाएगा और घर पहुंचने में 10 से 11 बजेगा इससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गौरव मिश्रा का कहना है कि टीम लगभग 6:00 बजे पहुंची है 8:00 बजे तक ऑपरेशन होगा उसके बाद मरीजों को उनके घर एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया जाएगा उन्हें स्वीकार किया कि आपरेशन करने वाली देर से पहुंची है।आक्रोश व्यक्त करने वाले में रमेश कुमार अवधेश कुमार रणजीत अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोट :- राकेश वर्मा आजमगढ़