Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली : सीआरपीएफ के 81 वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

चंदौली : सीआरपीएफ के 81 वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
X


खबर यूपी के चंदौली जनपद से है। जहां आज मुगलसराय थाना क्षेत्र में साहूपुरी स्थित 148 बटालियन सीआरपीएफ के मुख्यालय पर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 81वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ ग्रुप सेंटर चंदौली के पुलिस उपमहानिरीक्षक दर्शन लाल गोला ने किया।इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त दान करने से हम किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकते हैं।इसके साथ ही रक्त दान से हमारा शरीर भी स्वास्थ्य रहता है।शिविर में

148 बटालियन के कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी ने रक्त दान करने के लिए जवानों व अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।शिविर में जिला चिकित्सालय चन्दौली ब्लड बैंक प्रभारी मनोज कुमार और उनकी टीम की देख रेख में 120 जवानों और अधिकारियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिविर में रमेश चंद्र द्वितीय कमान अधिकारी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रेंज चन्दौली व डॉ किरन राज चिकित्सा अधिकारी ग्रुप सेंटर चन्दौली, मनोज कुमार सिकोन द्वितीय कमान अधिकारी, एसएसदेव उप कमांडेंट 148वीं बटालियन सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

रन्धा सिंह चन्दौली

Next Story
Share it