सफाई कर्मी को तीन लोगों ने मार पीट कर किया घायल
BY Anonymous13 March 2020 1:44 PM GMT

X
Anonymous13 March 2020 1:44 PM GMT
वाराणसी/रोहनिया
रोहनिया क्षेत्र के गांगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत शुक्रवार की सुबह डेली रूटीन में काम के दौरान राम पुत्र हीरा सफाई कर्मी की नगरपंचायत गंगापुर बार्ड नंबर 3 के लोगों ने पिटाई कर दी। वे लोग जलते हूऐ कूड़े को हटवाने के किये कह रहे थे।नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि वे लोग जलते हुए कूड़े को गाड़ी में डंप करने के लिए बोल रहे थे और हम ने मौके पर जाकर के देखा तो कूड़ा जल रहा था जिसे गाड़ी ने रखने पर गाड़ी पर पहले से डंप हुए कूड़े में आग जाती l इस मामले में सफाईकर्मी ने रोहनिया थाने में राजेश गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता के खिलाफ तहरीर दिया l
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी
Next Story