मुरादाबाद बिलारी पोषण पखबाड़े के अंतर्गत हुआ पोषण चौपल का आयोजन

बाल विकास विकास परियोजना बिलारी के अंतर्गत आँगनबाड़ी केंद्र थांवला में ग्राम पोषण चौपाल का आयोजन ग्राम प्रधान अनीस अहमद की अध्यक्षता में हुआ, कार्यकत्रियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से ग्राम प्रधान को अवगत कराया,इसके अतिरिक्त सभी 2 वर्ष के सुपोषित कम से कम से 5 सुपोषित बच्चों के परिवारों को बुलाते हुए उनके माता पिताओ के माध्यम से सकरात्मक व्यवहार के बारे में चर्चा की गई ,कार्यकत्रियों के माध्यम से कुपोषित बच्चों के परिवारों को बुलाते हुए पौष्टिक भोजन, साफ सफाई , व्यक्तिगत स्वछता एवं पोषाहार की पौष्टिकता के वारे में जानकारी दी गयी, कार्यकत्री अंजुम द्वारा स्तनपान के महत्व व उसकी शुरुआत ,ऊपरी आहार की शुरू आत, किशोरी बालिकाओ की विवाह की सही उम्र के बारे में जानकारी दी गयी, इस अवसर पर आगनबाड़ी कार्यकत्री अंजुम,फरजाना, इरम जहां, रूबी, एवं ग्राम पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे,.
.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद